अमरावती

भुसावल विभाग से दौडने वाली गाडियां ब्लॉक के कारण रद्द !

अमरावती दि. 10 – रेल्वे प्रशासन की ओर से मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग ठाणे-दिवा 5 व 6 लाईन को कार्यान्वित करने के लिए अधिक पॉवर ब्लॉक चलाने की योजना बनायी है. साथ ही दिवा (उत्तर) यहां क्रॉसओवर डाऊन थू डाउन और अप लोकल मार्ग से शुरु करने का नियोजन है.
ठाणे-दिवा विभाग से मेनलाईन के काम की वजह से कई गाडीयां रद्द कर दी गई है. इन असुविधाओं के ब्लॉक के कारण होने वाली तकलिफों को दूर करने की मांग यात्रियों ने रेल्वे प्रशासन से की है.

रद्द हुई टे्रने
गाडी क्रं. 12110, मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस (जेसीओ 08.01.22 शनिवार/09.01.22 रविवार), गाडी क्रं. 12071 मंबई-जालना एक्सप्रेस (जेसीओ-08.01.22 शनिवार/09.01.22 रविवार), गाडी क्रं.-12109-मुंबई मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस (जेसीओ-08.01 शनिवार 22/09.01.22 रविवार), टे्रन क्रं. 12111-मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस (जेसीओ-08.01.शनिवार 22/09.01.22 रविवार), गाडी क्रं. 12112- अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस (जेसीओ-07.01.22 शुक्रवार/0801.22 शनिवार), गाडी क्रं. 17611 नांदेड मुंबई राज्यरानी (जेसीओ-07.01.22 शुक्रवार/08.01.22 शनिवार), ट्रेन क्रमांक 17612 मुंबई-नांदेड राज्यरानी एक्सप्रेस (जेसीओ-08.01.22 शनिवार/09.01.22 रविवार), गाडी क्रंमाक 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस (जेसीओ-07.01.22 शुक्रवार/08.01.22 शनिवार), गाडी क्रं. 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस (जेसीओ-08.01.22 शनिवार/09.01.22 रविवार).

Back to top button