अमरावतीमहाराष्ट्र

नागपुर-विदर्भ से दौडने वाली टे्रनें प्रभावित

22 को आठ ट्रेनें रद्द

अमरावती/दि.19-मध्य रेल के भुसावल विभाग में चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण नागपुर-विदर्भ से दौडने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है. इन विकास कार्यों से आठ टे्रन रद्द की गई है. भुसावल विभाग में भुसावल-खंडवा रेल्वे स्टेशन दौरान पुनर्विकास का काम शुरु है. इसके अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग काम के लिए ब्लॉक किया जाएगा. इसलिए 22 जुलाई को आठ ट्रेनें रद्द की गई है.

* इन ट्रेनों को किया रद्द
01369 बडनेरा-नरखेड मेमू
01370 नरखेड-बडनेरा मेमू
01367 बडनेरा-नरखेड एक्सप्रेस
01368 नरखेड-बडनेरा एक्सप्रेस
01324 आमला-नागपुर एक्सप्रेस
01323 नागपुर-आमला एक्सप्रेस
01203 नागपुर-आमला एक्सप्रेस
01204 आमला-नागपुर मेमू

* सहयोग का आह्वान
इन गतिविधियों के कारण पहले से टिकट निकालने वाले और 22 जुलाई को सफर का नियोजन करने वाले हजारों यात्रियों को असुविधा होंगी. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भविष्य में सेवा-सुविधाओं के लिए यात्रियों ने रेल प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया है.

Back to top button