अमरावती

चांदुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को पूर्ववत स्टॉपेज दिया जाए

रेलरोको कृति समिति ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

चांदुर रेलवे / दि. 22-यहां रेलवे स्टेशन पर जबलपुर एक्सप्रेस और शालिमार एक्सप्रेस को स्टॉपेज पहले ही तरह दिया जाए तथा स्टेशन पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रेलरोको कृति समिति ने स्टेशन मास्तर के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन प्रेषित किया है.
चांदुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना से पूर्व जबलपुर एक्सप्रेस को तथा शालिमार एक्सप्रेस को स्टॉपेज था. लेकिन यह स्टॉपेज बंद होने के बाद पूर्ववत नहीं किया गया. इन दोनो ट्रेनों का स्टॉपेज पूर्ववत किया जाए, साथही इस रेलवे स्टेशन पर अपसाईड और डान साईड को प्रत्येकी 200 मीटर का शेड बनाया जाए, एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बनाए गए मार्ग की कई टाइल्स टूट चुकी है. उसकी दुरूस्ती की जाए, इंडिकेटर कोच की व्यवस्था करें, रिजर्वेशन टिकट का स्वतंत्र आरक्षण काउंटर शुरु करें, दोनो प्लाटफॉर्म पर अलग से पेशाबघर तैयार करें, स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की व्यस्था करें, दोनो प्लॅटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा लाइट की व्यवस्था की जाए. व शिवाजी नगर में शुरु किए गए रेलवे पुल का काम जल्द पूरा करें आदि मांगे ज्ञापन में की गई है. स्टेशन मास्तर को ज्ञापन देते समय रेलरोको कृति समिति के अध्यक्ष नितीन गवली, मेहमूद हुसेन, विनोद जोशी, बंडूभाउ यादव, विजय रोडगे, मदन कोठारी, संजय डगवार, महादेव शेंद्रे, परसराम आगाशे, गणेश गिरीपुंजे, मोहम्मद सादिक शेख, ए.बी.ठाकुर, गजानन यादव उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button