अमरावती/दि.१७ – दीपावली त्यौहार मनाने के पश्चात अब यात्री वापस अपने शहरों की ओर लौट रहे है. रेलवे विभाग द्वारा आरक्षण करने पर ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. किंतु आरक्षण सूची २५ नवंबर तक हाउसफुल्ल बतायी जा रही है. जिसमें यात्रियों के सामने गंभीर प्रश्न उपस्थित हो रहा है. मुंबई-पुणे मार्ग पर यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पा रहा है.
पुणे, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली इस मार्ग पर लगभग सारी आरक्षण खिडकियों पर हाउसफुल्ल का फलक दिखायी दे रहा है. सभी ट्रेने हाउसफुल्ल होने की वजह से वापसी का प्रवास करना यात्रियों को कठिन हो रहा है. निजी वाहनों से प्रवास करना संभव नहीं है ना ही विमानसेवा शहर में उपलब्ध है. दीपावली पर बहुत से लोगों ने वेटिंग पर प्रवास किया था किंतु अब कोरोना संक्रमण के कारण कन्र्फम टिकट वाले व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा. वेटिंग लिस्ट भी नहीं लगायी जा रही जिसकी वजह से वापसी के प्रवास में यात्रियों को बाधा उत्पन्न हो रही है.