अमरावती/दि.17– कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौक स्थित होटल ईगल के सामने से दुपहिया चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस के दल ने मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले मंगरा ग्राम निवासी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दुपहिया जब्त की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू उर्फ शिवलाल रोशन धुर्वे है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 16 अक्तूबर को शहर के जलाराम नगर निवासी अमित दिलीप नेवारे (31) नामक युवक सुजुकी क्रमांक एमएच-31/एई-3113 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर रेलवे स्टेशन चौक पहुंचा. होटल ईगल के सामने अपनी दुपहिया खडी कर नाश्ता करने के लिए गया. कुछ समय बाद वापस लौटा तब उसे अपनी दुपहिया नादारद दिखाई दी. तलाश करने पर भी पता न चलने पर मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई. सहायक उपनिरीक्षक रंगराव जाधव, मलिक अहमद, सतीश खंडारे, आशीष इंगलेकर, प्रमोद हरणे और पंकज निंभोरे के दल ने मामले की जांच शुरु की तब मिली जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले बोरदेही थाना क्षेत्र के मंगरा ग्राम निवासी सोनू उर्फ शिवलाल रोशन धुर्वे (22) नामक युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से चोरी की दुपहिया जब्त कर ली है.