* इन कैमेरा पूर्ण होगा संपूर्ण प्रक्रिया
अमरावती/दि.9– जिला परिषद के गट क (वर्ग 3) व गट ड (वर्ग 4) के कर्मचारियों के तबादले किये जा रहे है. कुल 150 कर्मचारियों के तबादलों की यह प्रक्रिया कल मंगलवार से शुरु होकर 4 दिनों तक चलेगी. इस तबादला प्रक्रिया की संपूर्ण प्रक्रिया इन कैमेरा करने के निर्देश दिये गये है.
विगत 2 वर्ष से कोरोना के कारण जिप कर्मचारियों के तबादले नहीं हो पाये. ऐसे में दुर्लभ क्षेत्र में फंसे कर्मचारियों में रोष व्याप्त था. लेकिन अब सभी प्रकार के व्यवहार पूर्वव्रत होने से शासन द्बारा जिला परिषद के गट क (वर्ग 3) व गट ड (वर्ग 4) के कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिला परिषद के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में सीईओ डॉ. अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में सामान्य प्रशासन विभाग के उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाले की देखरेख में इस 4 दिवसीय तबादला प्रक्रिया का नियोजन किया गया है. इस प्रक्रिया की तैयारी पूर्ण हो गई है. मंगलवार से तबादले की प्रक्रिया शुरु हो जाएंगी, ऐसी जानकारी अतिरिक्त सीईओ तुकाराम टेकाले ने दी. 2 वर्ष के बाद तबादला प्रक्रिया शुरु होने से तबादला पात्र कर्मचारियों को राहत मिली है.