अमरावतीविदर्भ

भारतीय वन सेवा के २३ अधिकारियों के ट्रान्सफर

राजस्व व वन विभाग ने लिया निर्णय

  • अमरावती के डीएफओ होंगे चंद्रशेखरन बाला

  • गिन्नी सिंह भेजे गये परतवाडा

अमरावती/दि.३ – राज्य के वनविभाग में कार्यरत रहनेवाले भारतीय वन सेवा (आयएफएस) के २३ वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किये गये है. पदोन्नति व तबादले के जरिये प्रशासकीय पद स्थापना किये जाने का सरकारी आदेश राजस्व एवं वनविभाग द्वारा जारी किया गया है और उन्हें तत्काल ही नई नियुक्तीवाले स्थान पर अपना जिम्मा संभालने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत अमरावती प्रादेशिक वनविभाग के डीएफओ पद पर चंद्रशेखरन बाला की नियुक्ति की गई है. वही मेलघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर गिन्नी सिंह को भेजा जा रहा है.
राजस्व एवं वन महकमे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रधान मुख्य वनसंरक्षक प्रदीपकुमार को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (मुंबई) के सचिव पद पर, अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एन. वासुदेवन को एफडीसीएम (नागपुर) के व्यवस्थापकीय संचालक पद पर, शैलेश टेंभुर्णीकर को महाकैम्पा (नागपुर) के सीओ पद पर, मुख्य वन संरक्षक मीरा अय्यर को एडीसीएम (नागपुर) के मुख्य व्यवस्थापक पद पर, उपवन संरक्षक एच. जी. धुमाल को जव्हार प्रादेशिक वन अधिकारी पद पर भेजा गया है. वहीं चंद्रशेखरन बाला को अमरावती प्रादेशिक, गिन्नी सिंह को मेलघाट, एस. बी. भलावी को भंडारा, अमीतकुमार को औरंगाबाद, किरण जगताप को पांढरकवडा, धैर्यशील पाटिल को सोलापुर, आर्याश्री टी. को मध्य चांदा एफडीसीएम, दिपेश मल्होत्रा को ब्रह्मपुरी, अदिती भारद्वाज को ब्रह्मपुरी एफडीसीएम, रजतकुमार को भामरागढ, अर्जून के. आर. को भंडारा एफडीसीएम, अक्षय गजभिये को बुलडाणा प्रादेशिक, पंकज कुमार को पश्चिम नाशिक, कुशाग्र पाठक को मार्कडा एफडीसीएम, आशिष पांडे को धुलिया, पद्मनाथ एच. एस. को यावल प्रादेशिक में तबादले के आदेश मंत्रालय के मुख्य वन संरक्षक अरविंद आपटे द्वारा जारी किये गये है.

Related Articles

Back to top button