अमरावतीमहाराष्ट्र

420 सहायक पुलिस निरीक्षको के तबादले

गाडगेनगर के प्रमोद सालोखे का मुंबई तथा क्राईम ब्रांच के भुयारकर का पिंपरी चिंचवड तबादला

अमरावती/दि.27 – जिन अधिकारियों का पांच साल का कार्यकाल पूर्ण हुआ है ऐसे सहायक पुलिस निरीक्षको के तबादले के आदेश पुलिस महासंचालक कार्यालय ने 25 जून को जारी किए है. राज्य के कुल 420 सहायक पुलिस निरीक्षको के तबादले किए गए है. इसमें गाडगेनगर थाने के सहायक निरीक्षक प्रमोद सालोखे का तबादला मुंबई किया गया है. जबकि क्राईम ब्रांच के एपीआय सत्यवान भुयारकर का तबादला पिंपरी चिंचवड किया गया है. कुछ एपीआय अमरावती रेंज व शहर में तबादला होकर आनेवाले है.
राज्य के सहायक पुलिस निरीक्षको के तबादलो के आदेश 25 जून की रात पहुंचे. साथ ही राज्य के पुलिस निरीक्षको के भी तबादले होनेवाले है. नागपुर शहर के एपीआय अतूल गुणवंत इंगोले का अमरावती परिक्षेत्र में तबादला हुआ है. इसी तरह अमरावती शहर के प्रमोद पांडुरंग सालोखे का तबादला मुंबई और क्राईम ब्रांच के सत्यवान भुयारकर का स्थानांतरण पिंपरी चिंचवड किया गया है. इसी तरह पुणे शरद सजन माली अमरावती परिक्षेत्र, अमरावती ग्रामीण के पंकज सीताराम तायडे का अपराध अन्वेषण विभाग, रुपेश शक्करगे का अमरावती परिक्षेत्र, मुंबई के प्रताप दत्तू कुलथे अमरावती परिक्षेत्र, नागपुर ग्रामीण की लक्ष्मी गंगाधर मलकुलवार अमरावती परिक्षेत्र, मुंबई शहर की विजयमाला लक्ष्मणराव रिठे (उमरे) का तबादला अमरावती परिक्षेत्र में हुआ है. इसी तरह अकोला विनोद गुलाबराव भुईकर को अमरावती परिक्षेत्र में 2025 तक समयावधि बढाकर दी गई है. अमरावती ग्रामीण के प्रशांतकुमार देवीदास गिते का महामार्ग सुरक्षा दल में तबादला हुआ है. जालना के सचिन प्रल्हादराव कुंडगे का अमरावती परिक्षेत्र में, नाशिक ग्रामीण के आशीष साहेबराव र

Related Articles

Back to top button