अमरावती

अमरावती रेंज में ६३ पुलिस अधिकारियों के ट्रान्सफर

५ पीआई, १८ एपीआई व ४० पीएसआई का समावेश

  • सर्वाधिक तबादले यवतमाल जिले में

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१ – अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा ने शुक्रवार की शाम ६३ पुलिस अधिकारियों के ट्रान्सफर ऑर्डर जारी किये. जिनमें ५ पुलिस निरीक्षकों, १८ सहायक पुलिस निरीक्षकों व ४० पुलिस उपनिरीक्षकों का समावेश है. इस तबादला आदेश के तहत अमरावती ग्रामीण के पीआई नरेश पारवे को वाशिम, यवतमाल के पीआई संजय डहाके को अमरावती ग्रामीण व पीआई मुकूंद कुलकर्णी को अकोला तथा वाशिम के पीआई श्रीराम घुगे व बुलडाणा के पीआई महेंद्र देशमुख को अकोला जिला पुलिस दल में भेजा गया है. वहीं अमरावती ग्रामीण के एपीआई सतीश आडे, मुकुंद कवाडे, अभिजीत अहिरराव को बुलडाणा, अकोला के एपीआई सुनील सोलुंके, राजू भारसाकले व गणेश वनारे को बुलडाणा व यवतमाल, बुलडाणा के एपीआई विक्रांत पाटिल, संग्रामसिंह पाटिल, जनार्दन शेवाले व मालती तायडे को अमरावती ग्रामीण व अकोला जिला पुलिस दल में भेजा गया है. इसी तरह यवतमाल के एपीआई प्रमोद पाचकवडे, मनोज लांडगे, अनिल राउत, अलका गायकवाड, प्रशांत गिते व विनोद झलके को बुलडाणा, अकोला, अमरावती व वाशिम भेजा गया है. साथ ही वाशिम के एपीआई समाधान वाठोरे व विनोद घुईकर को अमरावती ग्रामीण व अकोला स्थलांतरित किया गया है. इसी तरह अमरावती ग्रामीण के ३, अकोला जिले के १२, वाशिम जिले के १२, यवतमाल जिले के ९ एवं वाशिम जिले के ४ पुलिस उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है.

Related Articles

Back to top button