अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के सभी उपजिलाधिकारियों के तबादले

निर्वाचन के अलावा आरडीसी सहित सभी विभाग प्रमुखों के पद रिक्त

अमरावती/दि.6– लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधीश स्तर के सभी अधिकारियों का तबादला कर दिये जाने के चलते फिलहाल स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में उपजिलाधीश सवंर्ग का एक भी अधिकारी नहीं है तथा निवासी उपजिलाधीश सहित 7 विभाग प्रमुखों के पद इस समय रिक्त है. जिसके चलते अमरावती के उपविभागीय अधिकारी सहित 3 तहसीलदारों के पास रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ऐसी स्थिति में जिलाधीश कार्यालय का कामकाज बुरी तरह से बाधित हुआ है.

बता दें कि, इस समय राजस्व विभाग में तबादलों का दौर चल रहा है. जिसके तहत कुछ अधिकारियों के तबादले विभाग अंतर्गत तथा कुछ अधिकारियों के तबादले अन्य विभागों में हुए है. ऐसे में जिलाधीश कार्यालय में इस समय जिलाधीश सौरभ कटियार, अपर जिलाधीश सूरज वाघमारे व उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजीराव शिंदे इन तीन प्रमुख अधिकारियों को छोडकर सभी उपजिलाधिकारियों के पद फिलहाल रिक्त पडे है. उपजिलाधीश (राजस्व) रणजीत भोसले का 6 माह पहले तबादला हुआ.

परंतु उनकी पद स्थापना अब होने के चलते इस रिक्त पद का प्रभार तहसीलदार राजश्री देशमुख को दिया गया है. जिलाधीश कार्यालय के तहसीलदार प्रशांत पडघम के पास भूसंपादन व कार्यालय अधीक्षक तथा तहसीलदार नीलेश खटके के पास भूसंपादन का प्रभार दिया गया है. उपजिलाधीश रोगायो पद का भी अतिरिक्त प्रभार एसडीओ ज्ञानेश्वर घ्यार के पास है. दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर व चांदूर रेल्वे के उपविभागीय अधिकारी रविंद्र जोगी का भी इसी सप्ताह तबादला हो जाने के चलते उनके पद रिक्त पडे है. इन सभी वजहों के चलते जिला राजस्व प्रशासन का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
– आरडीसी पद के लिए जबर्दस्त रस्साकशी
जिलाधीश पद के उपरांत जिला प्रशासन ने सबसे महत्वपूर्ण माना जाने वाला उपजिलाधीश का पद रिक्त पडा है. नियमित आरडीसी विवेक घोडके का तबादला गडचिरोली हो जाने के चलते उनके पद का अतिरिक्त प्रभार भूसंपादन अधिकारी आशीष बिजवल को सौंपा गया था. लेकिन अब बिजवल का भी तबादला हो जाने के चलते इस पद का प्रभार अमरावती के एसडीओ अनिल भटकर को सौंपा गया है.
– अनिल भटकर के पास जिला पुनर्वसन अधिकारी पद का भी अतिरिक्त प्रभार है, लेकिन अब इसमें ट्विस्ट आ गया. भटकर को अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारियों के तौर पर नियुक्त करने का नोटीफिकेशन जारी हुआ है. जिसके चलते तकनीकी दिक्कत देखी जा रही है.

* इस नियम के चलते हुए तबादले
विगत 4 वर्षों के दौरान आगामी 30 जून 2024 तक 3 वर्ष की सेवा संबंधित जिले में पूरी होने अथवा संबंधित अधिकारी की नियुक्ति गृह जिले में रहने या फिर संबंधित अधिकारी का चुनावी प्रक्रिया से संबंध आने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संंबंधित अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार द्वारा किया गया है.

* एक ही समय सभी उपजिलाधिकारियों के तबादले होने से सभी विभाग प्रमुखों के पद रिक्त हो गये है. इन सभी पदों का पदभार अन्य अधिकारियों की ओर सौंपा गया है. लेकिन इसके बावजूद भी कामकाज पर थोडा बहुत परिणाम तो पडता ही है. जल्द ही सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी और काम सुचारु हो जाएगा.
– सौरभ कटियार,
जिलाधीश अमरावती.

Related Articles

Back to top button