अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दर्यापुर के सीओ परलकर का स्थानांतरण

दर्यापुर/ दि. 21- पालिका मुख्याधिकारी नंदू परलकर का स्थानांतरण किया गया है. वे अब इचलकरंजी महापालिका में उपायुक्त बनाए गये हैं. परलकर के स्थान पर दर्यापुर के नये सीओ का नाम अभी घोषित होना हैं. लगभग तीन वर्षो से परलकर यहां कार्यरत रहे. उनका कार्यकाल संतोषजनक रहने की प्रतिक्रिया दर्यापुरवासियों ने व्यक्त की है. हमारे प्रतिनिधि विलास महाजन ने बताया कि सीओ परलकर के मार्गदर्शन में यहां बस डेपो के सामने मियावाकी प्रकल्प साकार हुआ है. एक ही स्थान पर विविध प्रजाति के पेड पौधे लगाए गये हैं.

 

Back to top button