अमरावती

नियमबाह्य काम करने वाले मनपा अभियंता का तबादला

जोन के अधिकारी भी इधर से उधर

  • मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के आदेश

अमरावती/दि.19 – मनपा के जोन रामपुरी कैम्प में बांधकाम मंजूरी की फाइल मंजूर करते समय सुरक्षा रकम व भूखंड विभाजन में टैक्स नियमबाह्य तरीके से लगाया. यह बात प्रशासन के ध्यान में आते ही उनका तबादला किया गया.
सहायक अभियंता राजेश आगरकर का जोन 1 से मनपा के बांधकाम विभाग के मुख्य कार्यालय में तबादला किया गया. तबादले के आदेश पर मात्र कार्यालय का कामकाज सूचारु करने की दृष्टि से यह तबादला किये जाने की बात कही गई है. आर्किटेक्ट एन्ड इंजीनिअर एसोसिएशन ने इस बाबत आरोप कर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से शिकायत की थी कि यूडीसीपीआर में किस प्रकार का प्रावधान न रहने से उसपर टैक्स नहीं लगाना चाहिए, इस तरह के स्पष्ट निर्देश रहते हुए भी राजेश आगरकर ने नियमबाह्य शुल्क वसूल किया. भूखंड विभाजन के नाम से रेडिरेकनर 1 प्रतिशत टैक्स वसूल करने के आदेश रहते हुए भी उन्होंने प्रत्यक्ष खरीदी के प्रतिशत वसूल किया. जिससे भुगतान करने पर भी ली हुई रकम जांच के बाद वापस करने का आश्वासन आयुक्त ने दिया, ऐसा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रतिक पोटखडे ने बताया. राजेश आगरकर के पास रहने वाला इमारत बांधकाम अनुमति का कामकाज कम किया गया है. साथ ही इसी जोन के बांधकाम

Related Articles

Back to top button