अमरावती

शिक्षकों के तबादले 31 मई तक होंगे ही

प्रक्रिया सफल होने की अपेक्षा

अमरावती/दि.21 – ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रीफ के पास ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया की त्रुटी दूर कर शिक्षक तबादले के बारे में संगठना ने लगातार मांग की है, इसके कारण 31 मई 2022 तक शिक्षकों के तबादले होंगे ही ऐसी अपेक्षा शिक्षक समन्वय समिति को है, ऐसा प्रतिपादन शिक्षक समिति के नेता बालुजी बोरसे ने व्यक्त किया.
पिछले दो वर्षों से तबादले न होने के कारण पति पत्नी एकत्रिकरण, दुर्लभ क्षेत्र, 53 प्लस, तबादले के लिए अधिकार प्राप्त शिक्षक के दबादले प्रतिक्षा में है. इस बारे में ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया अभ्यास समूह के प्रमुख व पुणे जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद की अध्यक्षता में वर्धा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सचिन ओबासे की उपस्थिति में प्राथमिक शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधि की बैठक हाल ही में ली गई. इसमें राज्यभर के शिक्षक संगठना के 50 से 55 के प्रतिनिध ने उपस्थिति दर्शायी. प्रतिनिधियों व्दारा तबादले के बारे में कुछ सलाह इस तरह दी गई. जिसपर हुई चर्चा के अनुसार शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी व नियमों का कडाई से पालन कर की जाएगी. मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे शिक्षक खुद की जानकारी भर पायेंगे, जांच भी कर सकेंगे, आवेदन भरकर सभी प्रक्रिया एप व्दारा पूरी होगी, एप व्दारा तबादले की प्रक्रिया पूरी होने से शिक्षकों को परेशानियों से बचने में आसानी होगी.

Related Articles

Back to top button