अमरावती

शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया होगी पारदर्शक

पर्सनल व प्रोफेशनल प्रोफाईल करनी होगी दर्ज

अमरावती/दि.17- स्थानीय जिला परिषद के शिक्षकोें की तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत सरकार द्वारा तैयार की गई वेबसाईट पर शिक्षकों को अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल प्रोफाईल तैयार करनी है. इस समय अपनी प्रोफाईल भरते वक्त शिक्षकों द्वारा दूसरे शिक्षकों की प्रोफाईल को भी देखा जा सकता है. ऐसे में यदि किसी के द्वारा अपने प्रोफाईल में गलत जानकारी दी गई है, तो उस पर आक्षेप लेने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. जिसके चलते तबादला प्राप्त करने के इच्छूक शिक्षकों को अपनी पूरी जानकारी सही तरीके से दर्ज करना अनिवार्य रहेगा, अन्यथा किसी अन्य शिक्षक द्वारा उनकी प्रोफाईल पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके तबादले पर आक्षेप उठाया जा सकता है.

* हर एक को चाहिए अपना जिला
तबादले की प्रक्रिया सुलभ हो, इस बात के मद्देनजर सरकार ने कई मामलों में सुविधा उपलब्ध कराई है. जिसके तहत शिक्षकों को शाला चुनने हेतु 30 पर्याय दिये गये है. जिले में अन्य जिलों के भी कई शिक्षक कार्यरत है. जिन्हें आंतरजिला तबादला प्रक्रिया के तहत अपने जिले में ट्रान्सफर चाहिए है, ऐसे में वे अपने जिले में ट्रान्सफर हेतु प्रयासशील है.

* जिले में 5 हजार 251 शिक्षक
जिले की 14 तहसीलों में 5 हजार 251 शिक्षक कार्यरत है. जो इस तबादला प्रक्रिया में शामिल हो सकते है. जिसके लिए तबादले की इच्छा रखनेवाले शिक्षकों को अपनी प्रोफाईल सरकारी वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी.

* आपत्ति करा सकेंगे दर्ज
शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई है और उन्हें दूसरे शिक्षकों की प्रोफाईल को देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में प्रोफाईल पर गलत जानकारी देनेवाले किसी शिक्षक को लेकर किसी अन्य शिक्षक द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है.

* कौन होंगे तबादले के लिए पात्र
लगातार तीन वर्ष तक दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत रहनेवाले, पांच वर्ष तक एक ही शाला में कार्यरत रहनेवाले तथा दस वर्ष तक एक ही विभागीय क्षेत्र में कार्यरत रहनेवाले शिक्षकों को इस तबादला प्रक्रिया के तहत तबादले हेतु पात्र माना जायेगा.

* एक शिक्षक को 30 शालाओं का पर्याय
इससे पहले शिक्षक तबादला प्रक्रिया में गिनी-चुनी शालाओं का पर्याय हुआ करता था. ऐसे में शिक्षकों को काफी विचारपूर्वक तबादले हेतु नियुक्ति स्थल चुनना पडता था.
परंतु इस बार हर एक शिक्षक के पास 30 शालाओं को चुनने का पर्याय उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में खुद के लिए सुविधा जनक शाला मिलने का पर्याय सभी शिक्षकों के पास उपलब्ध है.

शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार द्वारा उपलब्ध वेबसाईट पर शिक्षकों को अपना प्रोफाईल भरकर देना है. सभी शिक्षकों को तीस शालाओं का पर्याय चुनने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके जरिये तबादले की पूरी प्रक्रिया पारदर्शक तरीके से पूर्ण होगी.
– प्रिया देशमुख
शिक्षाधिकारी, प्राथमिक

Related Articles

Back to top button