प्रतिनिधि/ दि.२४ अमरावती– हर वर्ष अप्रैल से माह महीने के बीच होने वाली तबादले की प्रक्रिया इस बार कोरोना महामारी की वजह से देरी से शुरु की गई. दो माह बाद मंगलवार से ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया सीईओ अमोल येडगे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे की उपस्थिति में शुरु की गई है. पिछले तीन दिनों में विभिन्न विभाग की विनंती व प्रशासकीय ऐसे २०७ लोगों का तबादला किया गया. आज अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग के बकाया लोगों के तबादले किए जायेंगे. पहले दिन चार विभाग के ४६ कर्मचारियों की विनंती व प्रशासकीय तबादले और बुधवार को ६४ लोगों के तबादले किये गए. कल गुरुवार को ९७ लोगों की तबादला प्रक्रिया पूरी हुई. जिला परिषद में हर वर्ष १५ मई तक तहसील स्तर पर कर्मचारियों के तबादले किए जाते है. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते यह प्रक्रिया रुकी हुई थी. आखिर दो माह बाद तबादले की प्रक्रिया शुरु की है. पहले दिन कृषि, पशु, वित्त और निर्माण कार्य विभाग के कर्मचारियों के तबादले किये गए. बुधवार को सामान्य प्रशासन, पंचायत व माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के तबादले किए गये. आज स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, फार्मसी, स्वास्थ्य सेवक, स्वास्थ्य सहायक के तबादले किए जायेंगे. गुरुवार के दिन सबसे अधिक तबादले किये गए. जिसमें पंचायत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कुल ९७ तबादले हुए. इसमें पंचायत ग्राम विकास के विस्तार अधिकारी, ग्रामविकास अधिकारी के तबादले हुए. इसमें पात्र न रहने वालों के तबादले नहीं किये गए.