अमरावती

तबादले की धूम : 3 हजार से अधिक कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची घोषित

जिला परिषद 27 अप्रैल तक आपत्ति व आक्षेप स्वीकारेंगे

अमरावती/ दि. 20- जिला परिषद में कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके अनुसार तबादले के लिए पात्र 3 हजार 500 कर्मचारियों की सेवा वरिष्ठता सूची जाहीर की गई है. इस पर 18 से 27 अप्रैल के बीच जिस किसी को भी आपत्ति या आक्षेप हो वे स्वीकार किए जायेंगे. 2 मई को अंतिम वरिष्ठता सूची घोषित करने के बाद 5 से 15 मई के बीच प्रत्यक्ष तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी. जिससे कर्मचारियों में उत्सुकता दिखाई दे रही है.
जिला परिषद संवर्ग 3 और 4 में के कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया चलाई जा रही है. इसके लिए गुटविकास अधिकारी द्बारा संवर्ग निहाय वरिष्ठता सूची 12 अप्रैल को जिला परिषद में प्रस्तुत की गई. इन 5 दिनों में जिलास्तर पर सूची की प्रक्रिया पूरी करते हुए सोमवार को करीब 3 हजार 500 कर्मचारियों की सेवा वरिष्ठता सूची जाहीर की गई. इस सूची पर 18 से 27 अप्रैल के बीच आक्षेप व आपत्ति स्वीकार की जायेगी. इन आक्षेप का निराकरण करने के बाद 2 मई को अंतिम सूची घोषित होने के साथ ही कर्मचारियों को अब सुविधानुसार जगह मिलेगी या नहीं इसके लिए कर्मचारियों की धडकने तेज हो गई है.

Related Articles

Back to top button