अमरावती

जिला अंतर्गत तबादले का अब तीसरा टाइम-टेबल

29 नवंबर से 18 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया

अमरावती/दि.1 – जिला परिषद शालाओं के शिक्षको के जिलांतर्गत तबादले के टाईम-टेबल में बार-बार बदलाव हो रहा है और अब ग्राम विकास विभाग में शिक्षक तबादलें को लेकर तीसरी बार टाईम-टेबल प्रकाशित किया है. जिसके मुताबिक 29 नवंबर से 18 फरवरी की कालावधि के दौरान शिक्षक तबादले के विविध चरण पूर्ण किये जाएंगे. परंतु अब चूंकि जारी शैक्षणिक वर्ष खत्म होने में कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में ताबदले की प्रक्रिया को मई माह में पूर्ण करने की मांग शिक्षकों द्बारा की जा रही है.
इस समय जिलांतर्गत तबादले ऑनलाइन कम्प्यूटर प्रणालि के जरिए किये जा रहे है. जिसके लिए ग्राम विकास विभाग में 20 अक्तूबर को शिक्षकों के तबादले का टाईम-टेबल घोषित किया था. परंतु इस टाईम-टेबल के अनुसार ऐन दिवाली के समय इस प्रक्रिया पर अमल किया जाना था. जिसे लेकर काफी आलोचना हुई. पश्चात एक ही दिन में इस टाईम टेबल को रद्द कर नया टाईम-टेबल प्रकाशित किया गया. जिसके अनुसार 31 अक्तूबर से 5 जनवरी की कालावधि में तबादले की प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कहीं गई. परंतु कुछ प्रशासकीय कारणों के चलते शिक्षकों के आवेदनों की पडताल करना संभव नहीं रहने की वजह को आगे करते हुए संशोधित टाईम-टेबल प्रकाशित किया गया है. जिसके अनुसार 29 नवंबर से 18 फरवरी की कालावधि के दौरान जिलांतर्गत शिक्षक तबादले के विविध चरण पूरे किये जाएंगे.

Back to top button