अमरावती

निदा हाईस्कूल के सामने खुले मैदान का होगा कायापलट

44 लाख रुपए की निधि से कामों का शुभारंभ

* विधायक सुलभा खोडके के हाथों भूमिपूजन
अमरावती/ दि.8– मनपा क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्रं. 3 नवसारी स्थित निदा हाईस्कूल के सामने खुले मैदान के वॉल कम्पाउंड व ट्रेक के निर्माण के लिए मनपा फंड से 44 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई. जिसमें विकास कार्यो का शुभांरभ विधायक सुलभा खोडके के हस्ते भूमिपूजन कर किया गया. निदा हाईस्कूल के सामने स्थित खुले मैदान पर वॉल कम्पाउंड न रहने की वजह से आवारा पशुओं का आतंक बढ गया था जिसमें स्थानीय नागरिकों को मॉर्निंग वॉक करते समय परेशानियों का सामना करना पड रहा था. इस संदर्भ में नगर सेवक प्रशांत डवरे ने मनपा से वॉल कम्पाउंड निर्माण के लिए प्रस्ताव देकर निधि की मांग की.
नगर सेवक प्रशांत डवरे की मांग पर वॉलकम्पाउंड के निर्माण के लिए 44 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई जिसका आज भूमिपूजन कर काम का शुभारंभ सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांगे्रस के विभागीय समन्वयक संजय खोडके, नगर सेवक तथा राकां शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, याहया खान पठान, हारिस खान, लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता महादेव मानकर, मनपा के उपअभियंता रविंद्र इंगोले, सचिन खंडारे, शैलेश अमृते, राजू टाके, मुन्ना नवाब, प्रशांत महल्ले, नगर सेविका मंजूश्री महल्ले, यश खोडके, विशाल भगत, अब्दुल नईम, आकाश वडनेरकर, सुयोग तायडे, केतन वंजारी सहित परिसर के जेष्ठ नागरिक व युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button