चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.१३ – स्थानीय क्रीडा संकुल का कायापलट होता दिखाई दे रहा है. धीरे-धीरे क्रीडा संकुल का लुक बदल रहा है. यह सब राज्यमंत्री बच्चू कडू के प्रयासों का नतीजा है. क्रीडा संकुल को लेकर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने निरीक्षण किया था, और उसके पश्चात क्रीडा संकुल के परिसर में स्वच्छता व पेडों की देखभाल के निर्देश जारी किए थे. जिसमें अब क्रीडा संकुल का स्वरुप बदल रहा है.
उल्लेखनीय है कि, चांदूर बाजार का यह क्रीडा संकुल कई दिनों से बंद पडा था इस ओर कोई भी घ्यान नहीं दे रहा था. क्रीडा संकुल परिसर में लगाए गए सभी पेड भी सूख रहे थे. साथ ही परिसर में कचरे का ढेर लगा हुआ था. पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों को व्यायाम करने में दिक्कतें आ रही थी, तमाम परेशानियां इन युवकों ने जब राज्यमंत्री बच्चू कडू को बतायी उसके पश्चात बच्चू कडू ने तत्काल क्रीडा संकुल परिसर का निरीक्षण किया. उसके बाद तत्काल यहां पर काम शुरु हो गया. सुयोग और शांतनु खर्चे के माध्यम से पेडों की देखभाल शुरु हुई और साफ सफाई भी की गई. अब क्रीडा संकुल का स्वरुप पूरी तरह से बदल चुका है जिसे देखकर क्रीडा प्रेमियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है.