अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खेल सुविधाओं से हुई कायापलट

देश को मेडल मिल रहे, बच्चों के बन रहे करियर

* हरियाणा के मंत्री कृष्णलाल पंवार का दावा
* अमरावती में शानदार आयोजन के लिए थपथपाई जीतू और खोडके की पीठ
* चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन कप कबड्डी
अमरावती/दि.3 – राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा के कैबीनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मोदी सरकार के राज में केंद्र से लेकर राज्यो तक खेल सुविधाएं बढ़ी है. जिससे बडी संख्या में बच्चे और युवा खेलों की ओर आकर्षित हुए हैं. जिससे खेल क्षेत्र की कायापलट हुई है. इससे देश को मेडल प्राप्त हो रहे हैं और बच्चों ंके करियर बन रहे हैं. हरियाणा ने हमेशा ही खेलों को प्रोत्साहन दिया है.पंवार आज दोपहर नागपुर रोड के मणिरत्न रिसोर्ट में अमरावती मंडल से विशेष बातचीत कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि पंवार का शहर के गाडगेबाबा समाधी मंदिर मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय फेडरेशन कप राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा हेतु विशेष आगमन हुआ है.
कृष्णलाल पंवार ने आरंभ में ही स्पष्ट कर दिया कि वें जीतू ठाकुर के साथ स्नेह के कारण अमरावती आये हैं. साथ ही उन्होंने शानदार आयोजन के लिए ठाकुर और शोध प्रतिष्ठान के यश खोडके, विधायक दंपति संजय और सुलभा खोडके की सराहना की. उन्होंने विश्वास जताया कि स्पर्धा के आयोजन से अमरावती और क्षेत्र में देशज खेल कबड्डी को प्रोत्साहन मिलेगा. अमरावती में भी कबड्डी की प्रतिभाएं आगे आयेगी. कृष्णलाल पंवार हरियाणा ओलंपिक असो. के भी महासचिव है.
उन्होंने बताया कि अमरावती में फेडरेशन कप आयोजित किया गया है. 9-9 टीमें हिस्सा ले रही है. उन्होंने आयोजन प्रबंधों की सराहना की. विशेषकर जीतू ठाकुर और यश खोडके का बार- बार नाम लिया. उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल ओलंपिक और अन्य खेल भारत में आयोजन के लिए प्रयत्नशील है. बल्कि देशज खेलों के प्रोत्साहन हेतु भी बडी उदारता रखते हैं.
हरियाणा के फेवरेट मंत्री पंवार ने कहा कि एमेच्युअर कबड्डी फेडरेशन का उद्देश्य देश में खेल को प्रसारित और प्रोत्साहित करना है. जिसके लिए फेडरेशन खिलाडियों और प्रशिक्षकोे को सतत प्रोत्साहित करता है. सुविधाएं देता है. इसका अपेक्षित सुफल भी भारत को मिला है. भारत की बेटियों ने पिछली बार एशिया खेलों में स्वर्णपदक जीतकर हम सभी का सीना चौडा कर दिया था. आगे भी पुरूष रहे या महिला भारत की कबड्डी में धाक जमी रहेगी.
फेडरेशन द्बारा कबड्डी को प्रोत्साहन दिए जाने के कार्यक्रम व योजनाओं का ब्यौरा इस समय पंवार ने दिया. उन्होंने बताया कि जिला , उपरांत राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी स्पर्धाए लगातार ली जा रही है. जिससे देश में कबड्डी खिलाडियों की बहुतायत है. मिट्टी के मैदान से जुडे खेल में भारत ने विश्वस्तर पर धाक जमा रखी है. उन्होंने बताया कि खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को शासकीय जॉब्स में आरक्षण सुविधा दिए जाने का भी लाभ हो रहा है.

नर्सरी से कर रहे तैयार
हरियाणा के खनन और पंचायत राज मंत्री पंवार ने बताया कि नर्सरी से ही बच्चों को खेलों के प्रति रूझान जगा कर तैयार करने की नीति अपनाई गई है. 2 हजार लडकियों का सिलेक्शन किया गया है. इनकी प्रतिभा तराशी जा रही है. यह लडकियां कल देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीतनेवाली है. उन्हें खानपान से लेकर खेल संबंधी उपकरणों व सभी सुविधाएं दी जा रही है.

Back to top button