अमरावतीमहाराष्ट्र

दाबका ग्राम का दो माह से बंद पडा ट्रान्सफार्मर तत्काल बदले

भाजपा मेलघाट विधानसभा महिला प्रमुख ज्योति सोलंके ने महावितरण के कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

* डीसीएम व उर्जा मंत्री के पास शिकायत करने की दी चेतावनी
धारणी /दि.10– पिछले दो माह से अचलपुर तहसील में आनेवाले मेलघाट के दाबका ग्राम का ट्रान्सफॉर्मर बंद पडा है. जिससे ग्रामवासियों को ग्रीष्मकाल में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. मेलघाट विधानसभा क्षेत्र की भाजपा महिला प्रमुख ज्योति सोलंके ने इस संबंध में महावितरण के मुख्य कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर उसे तत्काल बदलने अन्यथा राज्य के उपमुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिकायत करने की चेतावनी दी है.

अचलपुर विभाग के महावितरण के मुख्य कार्यकारी अभियंता को ज्योति सोलंके ने सौपे ज्ञापन में कहा है कि, पिछले दो माह से दाबका ग्राम का ट्रान्सफॉर्मर पिछले दो माह से बंद पडा है. जो अभीतक उसी अवस्था में है. फिलहाल अमरावती जिले में तापमान अधिक है. ग्रीष्मकाल में दाबका ग्रामवासियों को महावितरण की लापरवाही के कारण काफी परेशान होना पड रहा है. बिजली आपूर्ति का प्रश्न हल करने के लिए दाबका ग्राम में तत्काल नया ट्रान्सफॉर्मर बैठाकर नागरिकों को राहत दी जाए. चार दिन के भीतर बिजली का प्रश्न हल न होने पर ज्योति सोलंके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास इस बाबत शिकायत करने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button