अमरावती

महावितरण कंपनी की विद्युत सहायक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शक

ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे का प्रतिपादन

अमरावती/मुंबई/प्रतिनिधि दि.६ – महावितरण कंपनी की विद्युत सहायक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शक की गई है. जिसमें सभी आवश्यक कागजाद की जांच कडाई से की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने गलत आवेदन भरा है उन्हें नियमानुसार अपात्र घोषित किया जाएगा. किसी भी उम्मीदवार पर अन्याय नहीं होगा संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पारदर्शकता के साथ की जाएगी ऐसा प्रतिपादन राज्य के ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने व्यक्त किया. वे एच.एस.बी.सी. फोर्ट यहां महावितरण सूत्रधार कंपनी की इमारत में राज्य के चुनिंदा विद्युत सहायक उम्मीदवारों की शंका का समाधान करने के हेतु सोमवार को आयोजित बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर राज्यमंत्री तनपुरे ने सभी उम्मीदवारों की शंका का समाधान किया. उसके पश्चात उम्मीदवारों ने राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे का पुष्पगुच्छ प्रदान कर आभार व्यक्त किया.
ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने आगे कहा कि पिछले अनेक वर्षो से प्रलंबित महावितरण में विद्युत सहायक पदों की भर्तियों को लेकर पारदर्शीता बरती जाएगी. जिसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से गलत प्रचार किया जा रहा है. राज्य के विविध भागों से विद्युत सहायक पद के लिए आवेदन किए गए है. उन उम्मीदवारों को बुलाकर उनकी सभी शंकाओं का निराकरण किया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई है ऐसा ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे स्पष्ट किया और कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करे. इस अवसर पर महावितरण कंपनी के अधिकारी व उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उपस्थित था.

 

Related Articles

Back to top button