ट्रांसपोर्टरों की हडताल का अमरावती उपज मंडी पर असर नहीं
दोनों दिन मंडी में आवक के साथ माल की लोडिंग हुई
* नई तुअर की आवक काफी कम
अमरावती/दि.3- स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में ट्रांसपोर्टरों की हडताल का दो दिन कोई भी असर नहीं रहा. अमरावती उपज मंडी में सोमवार और मंगलवार को किसानों का कृषि माल हर दिन की तरह आता रहा. मंडी में नियमित आवक के साथ माल की लोडिंग भी दोनों दिन हुई. लेकिन तुअर के भाव में गिरावट आने से नई तुअर की आवक काफी कम हो गई है.
अमरावती कृषि उपज मंडी के आडतिया और खरीददारों ने बताया कि वर्तमान में सोयाबीन की आवक हर दिन 5 से 6 हजार बोरे हैं. जबकि नई तुअर केवल 300 से 400 बोरे आ रही है. हिट एण्ड रन कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों व्दारा दो दिन की गई हडताल का असर अमरावती की उपज मंडी पर नहीं हुआ है. इस दो दिन के दौरान किसान अपना कृषि माल नियमित रुप से लाते रहे. हडताल के दौरान दोनोें दिन सोयाबीन की आवक 5 से 6 हजार बोरे और नई तुअर की आवक 300 से 400 बोरे रही. मंडी के व्यवसायियों का कहना था कि जब तक सरकार व्दारा आयात नीति अमल में नहीं लाते तब तक किसानों को सोयाबीन और तुअर के भाव नहीं मिल सकते. मंडी में चने की आवक नहीं जैसी हो गई है. वर्तमान में सोयाबीन प्रति क्विंटल 4600 रुपए और नई तुअर प्रति क्विंटल 7 हजार से 8200 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है. एक माह पूर्व तुअर के भाव 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक थे, लेकिन अचानक तुअर में गिरावट आ गई है. इस कारण किसान बाजार में अपना माल बिक्री के लिए नहीं ला रहे हैं. अनेक किसानों के पास सोयाबीन भी भारी मात्रा में रखा गया है. लेकिन भाव काफी कम रहने से किसान मंडी में अपना माल बिक्री के लिए नहीं ला रहे हैं. चने के भाव भी 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल है.