![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/travels.jpg?x10455)
* शिर्डी और औरंगाबाद हेतु दौडेगी बसें
अमरावती/दि.8- दो रोज बाद 11 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते 701 किमी. लंबे हिंदू हृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण शिर्डी तक मार्ग का लोकार्पण होने जा रहा हैं. ऐेसे में क्षेत्र के निवासी बडे प्रसन्न नजर आ रहे हैं. विशेषकर घूमने-फिरने तथा लांग ड्राइव का शौक रखने वाले वाहन ओनर बडे प्रशंसित और रोमांचित हैं. दूसरी ओर ट्रैवल संचालक लक्झरी बसों के मालिक इस मार्ग से वाहन सेवा पर सोच रहे हैं. अमरावती से शिर्डी, औरंगाबाद के लिए रोज दर्जनभर से अधिक बसेस जाती हैं. वह अब रुट बदलकर नए चकाचक समृद्धि हाईवे से दौडाने पर सोच रहे हैं. हालांकि अमरावती से नांदगांव खंडेश्वर के पास होकर जाना पडेगा. तब वाहन समृद्धि हाईवे पर जाएगा. फिर भी शिर्डी, औरंगाबाद की सेवाएं शुरु होने की पूर्ण संभावना हैं.
* टोल के निर्णय पर निर्भर
एक ट्रैवल एजंसी में काम कर रहे रितेशभाई ने बताया कि, समृद्धि हाईवे पर अभी सुविधाएं पूर्णरुप से होनी हैं. उसी प्रकार टोल नाके शुरु होने वाले हैं. ट्रैवल बसों को कितना टोल लगेगा और अन्य बातों का हिसाब कर बसें इस मार्ग से चलाई जाएगी. निश्चित ही समय और ईंधन की बचत होगी. वह हिसाब ध्यान में रखकर ट्रैवल संचालक समृद्धि महामार्ग से गाडियां चलाने का विचार कर रहे हैं. अभी तो मूर्तिजापुर, अकोला या कारंजा, वाशिम मार्ग से गाडियां जाती हैं.
* मुंबई मार्ग श्ाुरु होने का इंतजार
अमरावती के कुछ ट्रैवल बस संचालकोें से चर्चा करने पर उन्होंने शिर्डी-औरंगाबाद के लिए दिलचस्पी दर्शायी. उसमें भी सहयोगी नागपुर और अकोला के संचालकों के साथ चर्चा करने की बात कही. यह विशेष रुप से कहा कि नाशिक और मुंबई का चरण शुरु होने की प्रतीक्षा हैं. वह चरण पूर्ण होने और उस पर वाहनों का आवागमन रहने पर ही सीधे मुंबई बसें शुरु होगी. निश्चित ही समृद्धि के कारण रोजगार बढने जा रहा हैं.
* यात्री बडे उत्सुक
अमरावती में समृद्धि हाईवे से जाने के लिए यात्री खासे उत्सुक नजर आए. इसके लिए वे नांदगांव खंडेश्वर की तरफ जाने के लिए तैयार हैं. सुनील अग्रवाल ने कहा कि, आगे शिर्डी, औरंगाबाद का मार्ग समृद्धि से तेजी से कवर होगा. कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे. इसलिए नांदगांव खंडेश्वर का मार्ग अपनाने के लिए अधिकांश राजी होंगे. उन्होंने जिले के विकास के लिए इसे बडा महत्वपूर्ण महामार्ग बताया.