अमरावतीमहाराष्ट्र

रापनि की बसों में सफर हुआ महंगा

दिवाली में 10 प्रतिशत टिकट किराया बढेगा

* 25 अक्टूबर से होगा लागू
यवतमाल/दि.14-दिवाली के सीजन मेें महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने एक महीने के समयावधि के लिए टिकट किराया में 10 प्रतिशत बढोतरी की है. वातानुकूलित शिवनेरी (सीटर छोडकर) अन्य सभी प्रकार की बसों के लिए 25 अक्टूबर से दरवृद्धि लागू होगी.
जनरल, निमआराम, शयन, सीटर, वातानुकूलित, शिवाई, शिवशाही सीटर और जनशिवनेरी बस सेवा के लिए किराया बढाया गया है. सीजन खत्म होने के बाद 26 नवंबर से किराया पूर्ववत होगा. 6 किलोमीटर का एक चरण होता है. इसके अनुसार जनरल बस की टिकट 8.70 रुपए है. 10 प्रतिशत बढोतरी होने से 9.55 रुपए यानी 10 रूपए एक चरण के लिए देने होंगे.
* इस प्रकार होगी दरवृद्धि
-जनरल और सुपर बस का टिकट फिलहार प्रति चरण (6 किमी) 8.70 रुपए है. 10 प्रतिशत किरायावृद्धि के बाद वह 9.55 रुपए होगा.
-निम आराम, स्लीपर 11.85 से 13.05 रुपए होगा.
-ई-बस का टिकट फिलहाल 12.35 रुपए है. वह 13.60 रुपए होगा.
– शिवाई व शिवशाही का टिकट 12.35 से 13.60 होगा.
-शिवनेरी का टिकट 12.95 से 14.25 रुपए होगा.

Related Articles

Back to top button