अमरावतीमहाराष्ट्र

‘लालपरी’ से यात्रा करना हुआ महंगा

1 फरवरी से लागू हुई नई दरे

अमरावती /दि.6– अमरावती महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने हाल ही मेें एसटी बसों की टिकट दरों को लेकर वृद्धि की है. जिसके चलते ग्रामीण महाराष्ट्र की लाइफ लाइन समजी जाने वाली लालपरी से यात्रा करते समय अब सर्वसामान्यों की जेब कुछ ज्यादा ही हलकी हो रही है. साथ ही एसटी महामंडल ने ‘आवडेल तेथे प्रवास’ की यात्रा दरों में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इसके चलते अब अपने पसंदीदा स्थानों की यात्रा का नियोजन करने वाले यात्रियों को भी इस योजना के तहत पहले की तुलना में ज्यादा पैसे अदा करने होंगे.
बता दें कि, महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल द्वारा अपने यात्रियों हेतु उनके मनपसंद स्थानों की यात्रा हेतु ‘आवडेल तेथे प्रवास योजना’ चलाई जाती है. जिसके तहत यात्रियों को बेहद वाजिब दामों पर निर्धारित दिनों हेतु यात्रा की पास उपलब्ध कराई जाती है और यह पास हासिल करते हुए यात्री निर्धारित दिनों के दौरान पूरे राज्य में कही पर भी यात्रा कर सकते है. परंतु अब इस योजना अंतर्गत आने वाली बस सेवाओं के यात्रा शुल्क में भी प्रति टप्पा वृद्धि की गई है. साथ ही यात्रा पास की संशोधित दर, नियम व शर्तों को लागू करने हेतु सक्षम प्राधिकारी ने अपनी मंजूरी दी है. जिसके चलते 1 फरवरी से आवडेल तेथे प्रवास के लिए भी नई दरें लागू हो गई है.

* 15 फीसद हुई वृद्धि
महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के नये दर पत्रक को सक्षम प्राधिकारी द्वारा मंजूरी दिये जाने के चलते रापनि बसों की यात्रा दरों में करीब 15 फीसद वृद्धि हुई है. जिसके चलते अब सर्वसामान्य नागरिकों के लिए एसटी बसों से यात्रा करना पहले की तुलना में ज्यादा महंगा साबित होगा.

* ऐसी रहेगी आवडेल तेथे प्रवास योजना की दरें
सेवा का प्रकार              4 दिन             7 दिन
साधी, जलद, रात्रिसेवा        1814 (प्रौढ), 910 (बच्चे) 3171 (प्रौढ), 1588 (बच्चे)
शिवशाही (सीटर)              4429 (प्रौढ), 2533 (बच्चे) 2217 (प्रौढ), 1269 (बच्चे)
ई-बस/ई-शिवाई               2861 (प्रौढ), 1433 (बच्चे) 5003 (प्रौढ), 2504 (बच्चे)

Back to top button