अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘महाराष्ट्र’ से यात्रा अब और भी सुरक्षित

मध्य रेलवे ने एलएचबी कोच लगाने का लिया निर्णय

अमरावती/दि.26 – मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके तहत मध्य रेलवे मार्ग से होकर दौडनेवाली कुछ रेल गाडियों में अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे और संशोधित संरचना के साथ रेल गाडियां चलाई जाएंगी. इसके तहत महाराष्ट्र एक्सप्रेस में भी अब एलएचबी कोच लगेंगे. जिसके चलते ‘महाराष्ट्र’ से यात्रा करना पहले की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित रहेगा.
जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस 1 जून से कोल्हापुर रेलवे स्टेशन से तथा गाडी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस 3 जून से गोंदिया रेलवे स्टेशन से एलएचबी कोच व संशोधित संरचना के साथ चलेगी. नई संरचना के तहत कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित, 4 तृतीय श्रेणी वातानुकुलित, 7 शयनयान, 4 द्वितीय श्रेणी सामान्य और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित गार्डस् ब्रेक वैन तथा एक जनरेटर कार को जोडा जाएगा.
इस ट्रेन के लिए लागू रहनेवाले अनारक्षित शुल्क सहित अनारक्षित कोच हेतु यूटीएस ऐप के जरिए टिकट बुक की जा सकेगी. वहीं इस ट्रेन के टाइम टेबल व स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ऐसी जानकारी मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई है.

Back to top button