अमरावती

वन विभाग के वाहन को ट्रैवल्स ने मारी टक्कर

वन परिक्षेत्र अधिकारी घायल

परतवाडा से धारणी मार्ग पर सेमाडोह के पास की घटना
धारणी/ दि. 24- परतवाडा से धारणी रास्ते पर सेमाडोह के समीप पीली में ट्रैवल्स बस ने वनविभाग के वाहन को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में वन परिक्षेत्र अधिकारी घायल हो गए. यह घटना कल 23 मार्च की दोपहर घटी.
धारणी की ओर जा रही श्रीराम ट्रैवल्स की बस ने परतवाडा से धारणी की ओर जा रहे वन विभाग के वाहन को पीली गांव के पास जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में सरकारी वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया. इस हादसे में वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश युवनाथे घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए सेमाडोह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उन्हें परतवाडा रेफर किया. श्रीराम ट्रैवल्स में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहने की जानकारी मिली है. जिस जगह पर सडक दुर्घटना हुई. उसी जगह बडा पुल है. अगर दोनों में से कोई भी वाहन पुल से नीचे गिरता तो बडी दुर्घटना होने की संभावना थी. मगर सभी यात्री बाल-बाल बच गए. सरकारी वाहन चालक मीठाराम मुंसी कोल्हे (43, कांडली, परतवाडा) की शिकायत पर चिखलदरा पुलिस ने श्रीराम बस के चालक पर अपराध दर्ज किया है.

Back to top button