अमरावतीमुख्य समाचार

राणा दम्पति पर दर्ज राजद्रोह का झूठा मामला खारिज किया जाये

युवा स्वाभिमानियों ने निकाला कलेक्ट्रेट पर मोर्चा

* जिलाधीश के जरिये राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.25- जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा के विधायक रवि राणा की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ राजद्रोह की धारा के तहत अपराध दर्ज करने का निषेध करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आज स्थानीय गर्ल्स हाईस्कुल चौक से जिलाधीश कार्यालय तक मोर्चा निकाला गया और राणा दम्पति के खिलाफ दर्ज किये गये फर्जी मामलों को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर जिलाधीश के जरिये राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, राज्य पर एक के बाद एक आ रहे संकटों को दूर करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा द्वारा कही गई थी. जिसके लिए केवल सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा ही मातोश्री बंगले के बाहर पहुंचनेवाले थे, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने इन दो लोगोें को रोकने के लिए पूरे पुलिस महकमे को काम पर लगा दिया. साथ ही हजारों शिवसैनिकों को राणा दम्पति के खार परिसर स्थित आवास सहित उनके अमरावती स्थित आवास पर हमला करने हेतु भेजा गया. ऐसे में अपराधिक मामला तो मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, परिवहन मंत्री अनिल परब, सेना सांसद संजय राउत सहित हंगामा मचानेवाले शिवसैनिकों पर दर्ज होना चाहिए. किंतु सरकार द्वारा पुलिस पर दबाव डालते हुए राणा दम्पति के खिलाफ राजद्रोह की धारा के तहत झूठा मामला दर्ज किया गया है. अत: राणा दम्पति के खिलाफ गलत तरीके से दर्ज किये गये अपराधिक मामलोें को तत्काल खारिज किया जाना चाहिए.
इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, इस पूरे मामले को मीडिया की आंखों के जरिये पूरे देश ने देखा है और आज देश का आम जनमानस सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा के साथ खडा दिखाई दे रहा है. अत: जनभावना को ध्यान में रखते हुए पुरे मामले की सघन जांच होनी चाहिए और जनता की आवाज को अपनी दमनकारी नीति से दबानेवाले राज्य के सत्ताधारी दलों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतु दुधाने, विदर्भ उपाध्यक्ष विनोद जायलवाल, जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला शहराध्यक्ष सुमती ढोके, पूर्व पार्षद आशिष गावंडे, पूर्व जिप सदस्य दिनेश टेकाम, पूर्व जिप सदस्या मयूरी कावरे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, विभागीय संपर्क प्रमुख उपेन बछले, जिला उपाध्यक्ष धीरज केने व देवेंद्र टिब, पंस सदस्या मिनल डकरे, रश्मी घुले, जया तेलखेडे व प्रदीप थोरात, स्वाभिमानी कामगार के जिलाध्यक्ष विलास वाडेकर सहित बंटी केजडीवाल, गिरीश कासट, बालू इंगोले, मिलींद कहाले, सचिन भेेंडे, अभिजीत देशमुख, अनुप अग्रवाल, निलेश भेंडे, रवि अडोकार, गणेश मरोडकर, गौतम हिरे, विनोद गुहे, सद्दाम हुसैन, नितीन तायडे, संजय काले, अजय देशमुख, आशिष बेलोकार, शिवाजी केंद्रे, अजय जयस्वाल, मंगेश चव्हाण, मंगेश पाटील, अमोल कोरडे, रविंद्र गवई, पवन बैस व राजेश वर्मा आदि सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button