अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रत्येक से करें अच्छा आचरण

सत्यपाल महाराज का आग्रह

* रेवसा महापारायण चौक में विजय ग्रंथ पठन
अमरावती/दि. 27– अध्यात्म के बगैर विज्ञान की प्रगति बेमानी है. आज के दौर के भोंदू साधू संतों के पीछे लगने की बजाय पौधारोपण करें, गांव की स्वच्छता करें, कार्यक्रमों में अन्न बरबाद न करें. यह आवाहन सत्यपाल महाराज ने किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक से अच्छा आचरण करना हमारा दायित्व है.हमारे शास्त्र और ग्रंथ भी यही सिखाते हैं.
सत्यपाल महाराज रेवसा के महापारायण चौक में श्री संत गजानन महाराज समिति और अष्टविनायक डेवलपर्स द्बारा आयोजित गजानन विजय ग्रंथ पारायण पश्चात वे बोल रहे थे. पारायण शीतल पुंड ने प्रस्तुत किया. हजारों भाविक उसमें उत्साह और श्रध्दा से सहभागी हुए.
इस समय महाराज ने संत और महापुरूषों के विचार अंगीकार करने का भी अनुरोध किया. कार्यक्रम में फौजियों, पत्रकारों और किसान व माता- बहनों का पुस्तकेें व उपहार देकर सत्कार किया गया. सत्यपाल महाराज ने सत्य खंजिरी बजाकर लोगों को अपनी खुमासदार शैली में गुदगुदाया. इस समय वेदांतपाल मुंदाने, ऋषिकेश रेले, शिवानंद तायवाडे, प्रभाकर हिवराले, शाम कालमेघ, सुधीर देशमुख व परिवार,आशीष राजनेकर, श्री संत गजानन महाराज समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित पंचक्रोशी के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button