अमरावती

राज्य मराठी नाट्य स्पर्धा में आज से 10 नाटकों की मेजवानी!

संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 7 बजे से आयोजन

अमरावती/दि.24– राज्य मराठी नाट्य स्पर्धा में दो दिनों की गेप के बाद फिर से अंबानगरी के नाट्य रसिकों को आज 24 फरवरी से 4 मार्च तक एक से बढ़कर एक 10 नाटकों की मेजवानी मिलने वाली है. गत वर्ष कोरोना के कारण नाट्य रसिकों को नाटक देखने से वंचित रहना पड़ा था. लेकिन इस बार एक से बढ़कर एक नाटक देखने की अनुमति है.
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 7 बजे से नाटकों के प्रयोग की शुरुआत होगी. इस स्पर्धा का उद्घाटन 21 फरवरी को होकर खजिन्याची विहीर नाटक से स्पर्धा की शुरुआत की गई. नाटक का परीक्षण करने के लिए राज्य सांस्कृतिक कार्य संचालनालय के तीन परीक्षक हैं. साथ ही एक अखबार के परीक्षक व समीक्षक हर रोज नाटक की समीक्षा व परीक्षण करेंगे.
24 फरवरी से 4 मार्च तक के नाटक
– 24 फरवरी : अथ इती नाट्यकला प्रतिष्ठान द्वारा- टुडे इज गिफ्ट
– 25 फरवरी: गंधर्व बहुउद्देशीय संस्था द्वारा- जत्रा
– 26 फरवरी: अंबापेठ क्लब द्वारा – दीपज्योती
– 27 फरवरी: अद्वैत बहुउद्देशीय संस्था द्वारा – बझर
– 28 फरवरी : पिपल्स कलामंच, चां.रे. द्वारा- कार्यकर्ता
– 1 मार्च : श्री नटराज शैक्षणिक सांस्कृतिक व क्रीड़ा संस्था द्वारा : तालाई कुत्तल
– 2 मार्च : श्री वैष्णवी महिला व आदिवासी विभाग द्वारा : वाटा
– 3 मार्च : स्ययंतक बहुउद्देशीय संस्था द्वारा – नाटकी
– 4 मार्च : अभिरुजी कला व क्रीड़ा मंदिर द्वारा -वन मोअर मर्डर

 

Related Articles

Back to top button