अमरावती

सिंधी कैम्प में जलापूर्ति विभाग द्बारा सौतेला व्यवहार

जलापूर्ति अधिकारी ध्यान दे, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/ दि.4– बडनेरा स्थानीय सिंधी कैम्प ऐरिया में जलापूर्ति विभाग द्बारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अमरावती बडनेरा शहर में 24 व 25 को जलापूर्ति बंद रहेगी, ऐसा कहा गया था. इसके बावजूद 26 व 27 तक सिंधी कैम्प ऐरिया में जलापूर्ति न होने से कैम्प परिसर में हा हा कार मचा हुआ है. जब कि आसपास के अन्य ऐरियाओं में 4-4 घंटे तक जलापूर्ति की जा रही है. सार्वजनिक नलों में फालतू पानी बहता देखा जाता है और सिंधी कैम्प ऐरियां में केवल 2 घंटे उसमें भी फोर्स कम हेाने से पानी की पूर्ति नहीं हो पाती. ऐसी शिकायत लेकर जब स्थानीय लोग, ऑफिस जाते है तो वहां पर पानी जलापूर्ति के कर्मचारी नदारत रहते है. स्थानीय नागरिको का कहना है का पानी का बिल शुल्क नियमित भरते रहने के बावजूद उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. फोन करने पर विभाग कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते. संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी इसका संज्ञान लेते हुए जांच पडताल कर राहत दिलाए व उदंड कर्मचारियों को सजा दे अन्यथा अमरावती मालटेकडी स्थित मेन ऑफिस पर मोर्चा लेकर आने की चेतावनी सैकडो नागरिको सहित सामाजिक कार्यकृति श्याम मुलानी ने जलापूर्ति विभाग को दी है.

Related Articles

Back to top button