धारणी/ दि.15 – हरीसाल वनपरिक्षेत्र के चित्री क्षेत्र में आने वाले जांभुगांव के जंगल में पिता के खेत में गेहूं काटने के लिए गई दो महिलाओं पर मादा भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. प्राथमिक इलाज के बाद सायली जांभेकर व गायत्री धांडेकर को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सायली मनोज जांभेकर (22) व गायत्री शालिकराम धांडेकर (35) दोनों ननद भाभी सुबह के वक्त खेत में गेहूं काट रहे थे. इस दौरान भालू के दो पिल्लुओं ने गायत्री व सायली पर हमला बोल दिया. मादा भालू ने भी हमला कर घायल कर दिया. इस समय कुछ दूरी पर उपस्थित महिला के पति व पिता ने जोर-जोर से चिखपुकार करते हुए उन भालुओं को खेत से खदेडा. जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे. दोनों महिलाओं को पहले हरीसाल के पीएचसी ले जाया गया, यहां प्राथमिक इलाज के बाद धारणी अस्पताल ले गए. परंतु दोनों की हालत ठीक न होने के कारण अमरावती जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सायली जांभेकर के सिर पर व पूरे शरीर पर जख्म हुए. गायत्री के पैर और घुटने को काट खाया और नाखुन से शरीर पर काफी खरोचे आयी. दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हमले के कारण परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. फिलहाल किसान और खेतमजदूर गेहूं कटाई का काम कर रहे है, ऐसे में भालू के हमले से उनमें दहशत का माहौल निर्माण हुआ है.
जांच के बाद मुआवजा देंगे
हमले के बाद भालू अपने पिल्लों के साथ जंगल में निकल गए है. फिर भी परिसर के किसानों को सावधान रहने की जरुरत है. भालू के हमले में घायल हुई दोनों महिला खतरे से बाहर है. जांच के बाद घायलों की स्थिति के अनुसार उन्हें वन विभाग से मुआवजा दिया जाएगा.
– पुष्पा सातरकर,
आरएफओ, धारणी