अमरावती/दि. 24- स्थानीय संदर्भ सेवा अस्पताल सुपर स्पेशालिटी में एक युवा मरीज का ब्लड कैंसर का उपचार सफल किया गया. 26 साल का यह युवक यवतमाल का रहने वाला है. उसकी कर्करोग की यशस्वी उपचार पध्दती से आने वाले दिनों में कई मरीजों का फायदा होने की संभावना है.
अस्पताल के अधिकारी और चिकित्सकों ने बताया कि उक्त रुग्ण का संपूर्ण उपचार महात्मा फूले जनस्वास्थ योजना अंतर्गत निशुल्क किया गया. अस्पताल अधिक्षक डॉ. अमोल नरोटे और विशेष कार्याधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में हिमाटोलॉजिस्ट डॉ. माधुरी गाढेकर ने उपचार किया.
चिकित्सकों ने बताया कि मरीज पूणे में नौकरी कर रहा था. उसकी सफेद रक्तपेशी बढ जाने से तबीयत नासाज हो गई. डॉक्टरर्स ने उसे आराम की सलाह दी. मरीज यवतमाल लौटा फिर उसे पता चला कि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भी कैंसर का उपचार सफल हो रहा है. डॉक्टर्स ने बताया कि जब मरीज अस्पताल में आया था तो उसकी जेनेटिक और बोनमैरो टेस्ट की गई. उसकी सफेद पेशी जो 11 हजार होनी चाहिए वह 60 हजार तक बढ गई थी. मरीज की कीमोथैरेपी की गई अब उसकी सफेद रक्तपेशी काफी कम हो गई है. उसके स्वास्थ में सुधार होने का दावा चिकित्सकों ने किया.