चांदुर रेलवे/दि.८ – इस समय पूरे देशभर में कोरोना महामारी का संकट व्याप्त है. महाराष्ट्र के हर जिले में कोरोनाग्रस्तों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड अस्पताल नहीं है. एक तहसील में नाम के लिए अस्पताल खोल भी दिया गया हो, तो वहां पर मरीजों को सेवा नहीं दी जाती. जिसके चलते कोरोना मरीज पाया जाता है, तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर की ओर दौड लगाना पडता है. इस कारण कोविड मरीजों पर महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना के तहत इलाज करने की मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है.
बता दें कि, चांदूर रेलवे तहसील में माझी माय अस्पताल यह एक ही निजी कोविड अस्पताल है. इस अस्पताल में पूरे जिलेभर में से कई गंभीर बीमारियों पर इलाज करने के लिए मरीज इस अस्पताल में आते है. कोविड अस्पताल होने के बावजूद इस बीमारी पर इलाज नहीं करा सकते. परिणामस्वरुप शासन व जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से इस समस्या पर ध्यान देते हुए ग्रामीणों की मांग पर विचार करें. मरीजों को तत्परता से इलाज मिले व इसी के साथ महात्मा फुले योजना में मरीजों के इलाज का समावेश हो ऐसी मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है.