मोबाइल की लाइट में मरीजों का इलाज
इर्विन अस्पताल में ट्रान्सफॉर्मर जलने से बिजली गुल
अमरावती/दि.26 – कल सोमवार को जिला सामान्य अस्पताल में ट्रान्सफॉर्मर अचानक ही जल जाने के चलते करीब 2 से 3 घंटों तक विद्युत आपूर्ति खंडित रही. ऐसे में अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया गया. वहीं बिजली गुल हो जाने के चलते आईसीयू, बालरोग विभाग व बाह्यरुग्ण विभाग सहित सभी वार्डों में भर्ती रहने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी देर तक तकलीफों का सामना करना पडा.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम 6 बजे के आसपास इर्विन अस्पताल में लगे ट्रान्सफॉर्मर में अचानक ही शार्ट सक्रिट की वजह से आग लग गई. इस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने तुरंत ही इस आग को बुझाने का प्रयास करना शुरु किया और एक घंटे के प्रयास के बाद इस आगे पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक ट्रान्सफॉर्मर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. ऐसे में शाम होते ही पूरे अस्पताल परिसर में अंधेरा छा गया था. साथ ही बाह्यरुग्ण विभाग सहित सभी वार्डों में डॉक्टरों को अपने मोबाइल लाइट का आसरा लेते हुए मरीजों का इलाज करना पडा. ट्रान्सफॉर्मर जलकर बिजली गुल होने की खबर मिलते ही जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले खुद अस्पताल परिसर में उपस्थित हुए तथा उन्होंने अपनी देखरेख के तहत विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने का काम शुरु करवाया.