पोेटे आयुर्वेद रूग्णालय के शिविर में 110 मरीजों पर उपचार
अमरावती / दि. 23– पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशन एंड वेलफेअर ट्रस्ट द्बारा संचालित पीआर पोटे पाटिल इन्स्टीट्यूट हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल साइंसेस आयुर्वेद के तत्वावधान में गुरूवार 23 नवंबर को पीआर पोटे पाटिल आयुर्वेद रूग्णालय कठोरा बु. में यकृत उपचार शिविर में 110 मरीजों पर उपचार किया गया.
इस शिविर में पीलिया, मलबध्दता, आम्लपित्त, लीवर पर सूजन आना, बिलीरूबीन बढना, पेट में पानी होना, खून की उल्टी होना आदि व्याधियों पर नि:शुल्क जांच व चिकित्सा की गई. इस शिविर में आयुर्वेदाचार्य व पंचकर्म तथा योग चिकित्सा तज्ञ डॉ. चरण सोनारे ने अपनी सेवा दी. संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. श्याम भूतडा के मार्गदर्शन में डॉ. चैतन्य कावलकर,डॉ. हेमलता माहोरे, डॉ. गौरव खवले, डॉ. सोनाली ठाकरे, डॉ. स्वाति सावरकर, डॉ. अभय पांडे, डॉ. दिपाली नवले, डॉ. दिलीप चर्हाटे, डॉ. राजेश ठाकरे, डॉ. स्नेहल अतकरी, रोशनी पेठे, अजिंक्य माहोरे का विशेष सहयोग मिला.