अमरावती

नायगांव बोरी के आयुर्वेदोपचार शिविर में 485 मरीजो पर उपचार

पी.आर.पोटे पाटील कॉलेज का आयोजन

अमरावती/दि.11- पी.आर.पोटे पाटील एज्युकेशन अ‍ॅन्ड वेलफेअर ट्रस्ट द्वारा संचालित पी.आर.पोडे पाटील इन्स्टिटयूट अ‍ॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल साइंसेस आयुर्वेद के तत्वावऑधान में शनिवार 11 फरवरी को नायगांव बोरी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ. इस शिविर में सर्वसाधारण रोगनिदान, स्त्रीरोग जांच, शल्य चिकित्सा व वातव्याधी आदि रोग की जांच व उस पर उपचार जैसे विविध उपक्रम चलाए गए. शिविर का 485 मरीजो ने लाभ लिया.
शिविर का अदघाटन महंत अचलपुरकर बाबा के हाथो तथा जितेंद्र रोडे, प्रवीण बुरघाटे, गजानन खडके, प्रमोद पवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ. संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे व उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. श्याम भूतडा के मार्गदर्शन में मरीजो की जांच व उपचार करने के लिए डॉ. चैत्यन कावलकर, डॉ. गौरव खवले, डॉ. स्वाती सावरकर, डॉ. सोनाली ठाकरे, डॉ. रोहित भावसार, डॉ. स्नेहल अतकरी, डॉ. रोहिनी कोरडे, डॉ. वर्षा पाठक आदि चिकित्सक उपस्थित थे. इश शिविर की सफळता के लिए अजिंक्य माहोरे, पूजा इंगले, प्रियंका वायकर, अमोल रेचे, शंतनू वेरुलकर, सुमित वाघाडे आदि ने अथक परिश्रम किया. साथ ही समस्य ग्रामवासियों ने विशेष योगदान दिया.

Back to top button