अमरावती

गंभीर रोगों पर उपचार की योजना बनी वरदान: डॉ. बोंडे

जिले में 17 से ‘आयुष्यमान भवः’ अभियान

अमरावती/दि.14– देशवासियों के निरोगी जीवन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से साकार किए गए ‘आयुष्यमान भवः’ अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान का जिलास्तर पर शुभारंभ जिला सामान्य अस्पताल अमरावती में मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. आयुष्यमान भवः यह महत्वाकांक्षी अभियान जिलास्तर पर 17 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक विविध उपक्रमों के माध्यम से चलाया जाएगा.
आयुष्यमान भवः अभियान के शुभारंभ अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, परिविक्षाधीन अधिकारी नरेश अकुनूरी, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. बनसोड, निवासी वैद्यकीय अधिकारी संदीप हेडाऊ, आयुष्यमान भारत की जिला समन्वयक डॉ. अंकिता मेटांगे आदि उपस्थित थे.
इस समय सांसद डॉ. बोंडे ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क वैद्यकीय सेवा देने का महत्वपूर्ण कार्य अधिकारी कर रहे हैं. कोरोना महामारी के काल में डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्य असाधारण है. महात्मा जोतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना यह सर्वसामान्य नागरिकों को केंद्रबिंदू रख केंद्र व राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही है. गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है. गरीबों को इसका लाभ मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने गांवस्तर तक गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवा देने का आवाहन इस समय उन्होंने किया. प्रास्ताविक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश असोले ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सामान्यों को समय पर वैद्यकीय उपचार लेना संभव होगा. इसके लिए आयुष्मान भवः यह महत्वाकांक्षी अभियान 17 से 31 दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा. अभियान में पात्र लाभार्थियों के आयुष्यमान कार्ड पंजीयन कर उसका वितरण किया जाएगा. वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान सभा, आयुष्मान सम्मेलन, अंगणवाड़ी व प्राथमिक शालाओं के बच्चों की जांच, रक्तदान अभियान, अवयवदान जागृति अभियान, स्वच्छता अभियान, 18 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों की स्वास्थ्य जांच ऐसे अभियान स्वास्थ्य सम्मेलन में आयोजित किए जाएंगे. संचालन उद्धव जुकरे ने व आभार प्रदर्शन सुनील वाठोडे ने किया.
* मान्यवरों के हाथों कार्ड वितरण
इस समय मान्यवरों के हस्ते महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना व आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य इस एकत्रित योजना के कार्ड वितरीत किए गए. राष्ट्रीय क्षयरोग दुरीकरण कार्यक्रम में उल्लेखनीय काम करने वाले निक्षय मित्र को भी इस समय गौरवान्वित किया गया. वहीं कार्यक्रम दरमियान उपस्थितों को अवयव दान करने बाबत शपथ दिलाई गई.
* राष्ट्रीय पोषण माह रैली को दिखाई हरी झंडी
जिला सामान्य अस्पताल द्वारा 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह 2023 आयोजित किया गया है. जिसके चलते जिला सामान्य अस्पताल अमरावती से सुबह रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले व अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. रैली की शुरुआत जिला सामान्य अस्पताल प्रांगण से होकर इर्विन चौक, रेल्वे स्टेशन मार्ग से उस्मानिया मस्जिद से वापस जिला सामान्य अस्पताल में समापन किया गया. रैली में जिला सामान्य अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इस समय निवासी वैद्यकीय अधिकारी संदीप हेडाऊ, आहार विभाग के आहार तज्ञ डॉ. कविता देशमुख, बालरोग तज्ञ डॉ. शिरभाते, डॉ. अनिता तेलंगे, स्वास्थ्य सेविका ललिता अटलकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button