* सीपी रेड्डी ने दी जानकारी
अमरावती/दि.4- ऑटोमेटिक टेलर मशीन अर्थात एटीएम में जुगाड व्दारा बनाई गई लोहे की क्लीप लगाकर पैसे चुराने वाली एक टोली शहर पुलिस के हाथ लगी है. जिसमें यूपी के प्रतापगढ का संदीप कुमार रामबरण वर्मा (28), वलसाड गुजरात का अमोल रावसाहब पटेकर (24) और जलागांव जिले के पाचोरा का योगेश महेंद्र परदेसी (22) शामिल है. तीनों आरोपियों से पुलिस ने वह जुगाडू चाबी और अन्य सामग्री व 2 हजार रुपए कैश जब्त की है. पुलिस भी इनकी कारगुजारी पर हैरत में पड गई थी. बहरहाल आरोपियों को दबोचने और उनके पास से बनावटी चाबी जब्त किए जाने की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने दी. इस समय एसीपी प्रशांत राजे, अपराध शाखा के निरीक्षक राहुल आठवले भी मौजूद थे. जबकि अंतरराज्यीय टोली के आरोपियों को दबोचने में उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, प्रकाश झोपाटे, हेका. जावेद अहमद, हेका दीपक सुुंदरकर, कॉ. गजानन ठेवले, एजाज शाह, चेतन कराले, योगेश पवार के दल ने कार्रवाई की.
* मशीन में अटका देते चाबी
आरोपियों से बनावटी लोखंडी क्लीप जब्त की गई. यह एटीएम में अटका दी जाती. जब कोई एटीएम से विड्राल करने आता. पूरी प्रक्रिया के बाद भी उसे यह चाबी अटकी होने से पैसे नहीं मिल पाते. विशेषकर रात को यह आरोपी अपनी कारस्तानी दिखाते. वे चादर तानकर एटीएम के आसपास ही सोए रहते. जैसे ही ग्राहक निराश होकर जाता. एटीएम में अटकाई गई लोहे की क्लीप हटाकर पैसे निकाले जाते. इसके लिए धागे का बंडल, फेविक्विक और एक पेचकस भी इस्तेमाल किया जाता. उनकी मोडस ऑपरेंडी इंजीनियर को भी गफलत में डाल सकती है. आरोपियों का कस्टडी रिमांड लिया जा रहा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि, उस्मानिया मस्जिद के सामने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम और चित्रा चौक के एक्सिस बैंक एटीएम मशीन में यह चाबी लगाई थी. आरोपियों पर दफा 380, 511, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.