अमरावती

वृक्ष निरंतर ऑक्सीजन व छांव देनेवाला स्तोत्रमंदिर

प्रा. गजानन भारसाकडे का प्रतिपादन

दर्यापुर-दि. 24 वृक्ष यह निरंतर ऑक्सीजन व छांव देनेवाला स्तोत्र मंदिर होने से वृक्ष के संवर्धन का यज्ञकार्य सतत करना चाहिए. ऐसा प्रतिपादन गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष तथा गौरक्षण संस्था के संचालक प्रा. गजानन भारसाकले ने व्यक्त किया. वे तहसील के नरदोडा स्थित श्री संत बालकदास महाराज भजन मंडल द्बारा गाडगे बाबा गौरक्षण माहुली धांडे यहां श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को आयोजित भजनों के समापन समारोह में उपस्थित थे.
पर्यावरण संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर दिन भर गौरक्षण परिसर की स्वच्छता की गई और भजन मंडल द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. ऐसा संगम श्रावण माह के चारों सोमवार को दिखाई दिया. शनिवार को गौरक्षण परिसर में विनोदराव मेंढे व पंडितराव बारब्धे के नेतृत्व में रातभर भगवान दत्त की पूजा कर भजन मंडली द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. इस समय विद्याधर टाले, दीपक पोटे, ज्ञानेश्वर भारती, भगवंतराव पितले, सुरेश निंभोकार, जगदीश वाकोडे, गोपाल भोपले, पवन वाकोडे उपस्थित थे तथा समापन समारेाह को सफल बनाने गाडगेबाबा, गौरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट माहुली धांडे के सहसचिव उमेश इंगले के नेतृत्व में गजानन शर्मा, वासुदेव गुडधे, इशीनाथ नवलकार, नामदेव गुडधे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button