‘वृक्षारोपण: एक संकल्प’ साझा काव्य संग्रह प्रति का विमोचन
गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर शिवाजी महाविद्यालय के हिंदी विभाग का आयोजन
अमरावती/दि.24- श्री शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय अमरावती के हिन्दी विभाग द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण तथा ब्राईट एम. पब्लिशर, हरियाणा से प्रकाशित ‘वृक्षारोपण: एक संकल्प’ साझा काव्य संग्रह प्रति का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामेश्वर भिसे की अध्यक्षता में एवं शुभहस्ते संपन्न हुआ. इस अवसर पर हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ. मनोज जोशी ने तुलसीदास जी का जीवन कार्य उल्लेेखित कर वृक्षारोपण:एक संकल्प पुस्तक में समाहित अपनी कविता वृक्षारोपण का पठन किया. पुस्तक की प्रधान संपादिका सुमंगला ‘सुमन’ इन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे ने हिन्दी विभाग के उपक्रम की सराहना की एवं जीवन में वृक्षारोपण का महत्व को दर्शाया. कार्यक्रम का संचालन यश इंगोले ने किया. इस अवसर पर मराठी विभाग के प्रा डॉ. राजेश मिरगे, हिन्दी विभाग के प्रा.मोनिका उमक, डॉ.चित्रा खंडारे, अजय मोहोड, शिवाजी रेले, रामकृष्ण कुरलकर, करण पत्रे, सुजल अहाके, शुभम येलणे,अक्षय वानखडे,यश इंगोले, सुमित वानखडे, केशव बेठेकर,रोशन चारमोडे, सपना कवाडे, शुभम कलाने, सर्वेश तिवारी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.