आदिवासी पर्यावरण संगठन का वृक्षारोपण अभियान
अचलपुर के देवड़ी परिसर में मान्यवरों के हस्ते लगाए गये पौधे
प्रतिनिधि/दि. २२
परतवाडा– विगत अनेक वर्षो से जुड़वा शहर की आदिवासी पर्यावरण सामाजिक संगठना द्वारा जुड़वा शहर में ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले में वृक्षारोपण का कार्य व पर्यावरण के विषय को लेकर जनजागृति कर रही है. वृक्षमित्र व नागरिको की सहायता से वृक्षारोपण ही नहीं बल्कि लगाए गये वृक्षों का संवर्धन भी कर रहे है. पिछली सरकार में राज्यभर में ३३ कोटी वृक्ष लगाने का संकल्प लिया था. किंतु बाद में सरकार का अभियान थम गया. किंतु आदिवासी पर्यावरण संगठना का कार्य आज भी जारी है. वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत तहसील के विविध स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य आज भी अविरत शुरू है.
इस वर्ष आदिवासी पर्यावरण संगठना द्वारा स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर देवडी अचलपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ. आदिवासी पर्यावरण सामाजिक संगठन व पत्रकार जयकुमार घिया की अगुवाई में नगराध्यक्षा सुनीता फिस्के, उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार, पुलिस निरीक्षक सेवानंद वानखडे, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप भड, आदिवासी पर्यावरण संगठना के अध्यक्ष योगेश खानजोडे, संजय डोंगरे, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष गोविंद सिरोया, पार्षद गोपाल पहलवान, मोहन गोखले, अरूण घोटकर, संदीप घिया, पत्रकार संजय अग्रवाल, पत्रकार इरशाद अहमद, पत्रकार फिरोज खान, पत्रकार आशीष गवई,पत्रकार मो. अजहर उद्दीन, पत्रकार सतीश आकोलकर, पत्रकार अमोल माहुरे, पत्रकार संजय वरूडकर के हस्ते विविध प्रजातियों के ३५ पौधे लगाए गये.
इस समय वृक्षारोपण उपक्रम में व कोरोना महामारी के संकट में विकट परिस्थितियो में जिन पत्रकारों ने सहयोग दिया. उनका नगराध्यक्ष सुनीता फिस्के व उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार थानेदार सेवानंद वानखडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप भट के हस्ते आभार पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना पत्रकार जयकुमार घिया ने की तथा सूत्र संचालन व आभार योगेश खानजोडे ने माना.