अमरावती

श्री क्षेत्र गडगडेश्वर परिसर में वृक्षारोपण

एकता सखी मंच का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – श्री क्षेत्र गडगडेश्वर परिसर में एकता सखी मंच द्बारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कोरोना जैसी महामारी की वजह से ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए कोरोना के त्रिसुत्री के नियमों का पालन करते हुए इस साल भी वृक्षारोपण का आयोजन किया गया.
एकता सखी मंच की सखियों द्बारा परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर चितपावन ब्राम्हण संघ की अध्यक्ष श्रीरंग फाटक, स्वाती फाटक, जय तिवारी, राजकुमार तिवारी, एड. नमिता तिवारी, संचिता दुबे, रिना मिश्रा, बबीता शर्मा, प्रिति शर्मा, कल्पना तिवारी, गिता तिवारी आदि उपस्थित थे.

Back to top button