अमरावतीमहाराष्ट्र

शंकर मंदिर संस्थान में वृक्षारोपण किया गया

वृक्षों को पानी हेतु ठुंबक सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी- गुढे

* मनपा अमरावती का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/दि.12 अमरावती से नागपुर रोड स्थित रहाटगांव के प्राचीन श्री शंकर मंदिर, संस्थान, रहाटगांव व मनपा अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण, संवर्धन व देखभाल कार्यक्रम संपन्न हुआ. मंदिर परिसर में 5 एकड भूमि पर वट, कडू नीम, उंबर, बोगन वेल, चाफा, आंबा, रॉयल पाम इस प्रकार के अनेक वृक्षों का रोपण किया गया. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि तथा नागरिकों ने वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण किए गये वृक्ष के संवर्धन की जिम्मेदारी संस्थान ने ली है तथा ग्रीष्मकाल में वृक्षों को पानी मिले इसलिए ठिंबक सिंचन की व्यवस्था की जायेगी. ऐसा मंदिर के अध्यक्ष पूर्व सांसद गुढे ने कहा.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, संस्थान के अध्यक्ष पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, बाबा गणोरकर, लोकायुक्त रामार्जुन एन, वन विभाग के अधिकारी, मनपा उधान अधीक्षक से श्रीकांत गिरी संस्था के विश्वस्त भारत में अशोक जीवरकर, मनवर कापसे, सुरेंद्र आप्पा, गाडवे आदि सहित बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button