1 जुलाई को कृषि दिन निमित्त वृक्षारोपण संपन्न
शिराला/दि.6– प्राचीन काल से मानव की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करनेवाला वृक्ष आज भी मानवी जीवन और समाज के अस्तित्व के संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वृक्ष के कारण ही अपन को पृथ्वी पर सभी सजीव को जीने के लिए ऑक्सीजन मिलती है. जन्म से मृत्यु तक सभी को उपयोग में आनेवाला वृक्ष है. इसलिए संत तुकाराम महाराज ने अपने अभंग में बताया कि वृक्षों को वृक्ष वल्ली, आम्हा सोयरे ऐसा कहकर उसकी महिमा बताई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 30 जून को मन की बात कार्यक्रम में सभी देशवासियों को दो झाड लगाने की विनती की. इस अनुसार राजू उर्फ अनिल गंधे के नेतृत्व में चिंचोली रोड पर स्मशान भूमि में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर मंगेश खैरकर, संदीप पाठक, दीपक कुबडे, किशोर तायवाडे, दादाराव वानखडे, हरिभाउ झाकर्डे, ईश्वरदास मुन, अनिल सिरसाट, रवि नावंदर, मनोज ठाकरे, रमेश मुंदाने, धनंजय लव्हाले आदि उपस्थित थे.