अमरावती

सुप्रियाताई सुले के जन्मदिन निमित्त वृक्षारोपण व आशा वर्कर का सत्कार

अमरावती/दि.1 – भातकुली तहसील में खल्ला बालाजी गांव में सांसद सुप्रिया ताई सुले के जन्मदिन निमित्त वृक्षारोपण व आशा वर्कर मंदाताई वसंत मेश्राम का सत्कार शाल व छ. शिवाजी महाराज की मूर्ति देकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की भातकुली तहसील अध्यक्ष अमोल पाटिल भारसाकले के हाथों किया गया.
बता दे कि आशा वर्कर गांव में सर्वेक्षण का काम करती है तथा कोरोना टीकाकरण अभियान में आशा वर्कर का उल्लेखनीय योगदान है. अत्यंत कम मानधन में कोरोना के समय अपनी जान की पर्वा न कर निरंतर सेवा कार्य करनेवाली आशा वर्कर यह सच्चे अर्थो में कोरोना योध्दा है व उनके कार्य प्रशंसनीय है, ऐसा मत अमोल पाटिल ने व्यक्त किया.
इस अवसर पर प्रतिक खडसे, निलेश गुल्हाने, आशीष खडसे, प्रकाश डाखोडे, किशोर खडसे आदि गांववासी व राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की तहसील कार्यकारिणी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button