अमरावती/दि.16 – स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में राष्ट्रीयसेवा योजना पथक व्दारा वृक्षारोपण संवर्धन व जानजागृती अभियान की शुरुआत बुधवार को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर की गई. इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया ने पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण की आवश्यकता पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि, इस अभियान में प्रत्येक विद्यार्थी, प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पर्यावरण बचाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य को उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर सहकार्य करना चाहिए.
राष्ट्रीय सेवा योजना व्दारा शुरु किए गए इस सफल उपक्रम को संस्था अध्यक्ष वंसतकुमार मालपानी, सचिव गोविंद लाहोटी ने शुभकामना दी. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. आकिब देशमुख, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. रचना राठी, नैक समन्वयक डॉ. एम.एस. छंगाणी, प्रा. रवि बुब, डॉ. सोनल चांडक, डॉ. उल्फा वाडेकर, डॉ. रविंद्र कुमार, शिरसाट, डॉ. जंयत गुप्ता, डॉ. ज्योती मंत्री, डॉ. उमेशचंद्र मडावी, डॉ. जया सवई, डॉ. जागृती व्यास, डॉ. सुनील मावस्कर, प्रा. राजू वाघ, विवेक सिकची, मनीष राठी तथा रासेयो स्वयंसेवकों ने अथक प्रयास किए.