अमरावती

शिक्षण सभापति आशिषकुमार गावंडे के हस्ते वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिन पर आयोजन

अमरावती/दि.8 – विश्व पर्यावरण दिन के अवसर पर वडाली में गुरुकृपा कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रबुध्द संस्कृति समिति की ओर से किया गया. वडाली प्रभाग के विद्यमान नगर सेवक तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के मनपा में शिक्षण सभापति आशिष गावंडे के हस्ते यह वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए आशिष गावंडे ने कहा कि आज वृक्षारोपण करना यह समय की जरुरत है. कोरोना जैसी भयंकर ऐसे जिवाणु ने विश्व स्तर पर पिछले 2 वर्ष में कहर ढा दिया है. कोरोना जैसी बीमारी ने अनेक लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते मृत हो रहे है. अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, वेंटीलेटर उपलब्ध न रहने से अनेक मरीजों को दर-दर भटकना पड रहा है. जिससे निसर्ग में कितनी ताकत है, यह मानव जाति को पता चल चुका है. इस कारण हर किसी को ऑक्सीजन मिलना चाहिए, इस उद्देश्य से वृक्षारोपण करना चाहिए, ऐसा उन्होंने कहा है. इस अवसर पर मोहनराव तायडे, गुडधे, नागसेन वरघट, आतोटे, सांबारे, गवली, कोकीलाबाई वानखडे, प्रतिभा सांबारे, साधना कांबले, ममता खेरडे, सुनंदा गायकवाड, किरण कांबले, कल्पना डोंगरे, प्रल्हाद गुलदेवकर, तुलशिराम गुडधे, अवित्रा रंगारी, प्रभा मनोहर, किरण डोंगर, ममता बोराडे, मेघा घेरडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button