अमरावती

भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवतुल्य पूजा जाता है- संत साई युधिष्ठरलाल

शदाणी सेवा मंडल, भारतीय सिंधु सभा व्दारा पौधारोपण कार्यक्रम

अमरावती/दि.11 – भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवतुल्य पूजा जाता है. पीपल की पूजा होती, तुलसी का पूजन किया जाता है. वृक्ष हमें प्राणवायु देते है. प्राणियों को भोजन मिलता है. लाखों करोडों पशु-पक्षियों का बसेरा होता है. इन्हीं वृक्षों के नीचे बैठकर ऋषि, मुनी व तपस्वियों ने प्रभू का सिमरन किया है. इसलिए वृक्षों का संरक्षम हम सभी को करना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन पूज्य शदाणी सेवा मंडल ट्रस्ट के नवम् ज्योत संत साई युधिष्ठरलाल महाराज ने किया. वे पूज्य शदाणी सेवा मंडल, भारतीय सिंधू सभा, पार्षद बलदेव बजाज के संयुक्त तत्वावधान में अमरावती महानगरपालिका के सौजन्य से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम में भारतीय सिंधू सभा महिला मंच की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी का सिंधी-हिंदी हाईस्कूल से सेवानिवृत्त होने पर संत साई के हाथों उनका व उनके पति ओमप्रकाश झांबानी का शदाणी दरबार की ओर से शाल देकर सत्कार कर आशीर्वाद दिया. उपरांत भारतीय सिंधू सभा अमरावती, भारतीय सिंधू सभा महिला मंच की ओर से भी शाल-श्रीफल और बुके प्रदान कर झांबानी दंपति का सत्कार किया गया. इस अवसर पर पंडित हेश शर्मा, अमरलाल शदाणी, हरिव्दार पंडित, दिपक शर्मा, संत बहकराम साहब के पौत्र प्रो.पी.डी.केवलरामानी, घनश्याम बत्रा, तोताराम खत्री, पूजा कंवरनगर पंचायत के अध्यक्ष एड.वासुदेव नवलानी, पार्षद बलदेव बजाज, नगरसेविका पद्मजा कौंडण्य, नगरसेविका अनिता राज, भारतीय सिंधू सभा के अध्यक्ष तुलसी सेतिया, महासचिव पं.दीपक शर्मा, संरक्षक एस.के.पुंशी, ओमप्रकाश पुंशी, उपाध्यक्ष जुमनदास बजाज, उपाध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, सचिव दिपक दादालानी, अशोक नागवानी, भारतीय सिंधू सभा महिला मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रोमा बजाज, बी.एस.एस.महिला मंच अमरावती की महासचिव मंजू आडवानी, सचिव मनीषा कटारिया, वरिष्ठ शिक्षक बाबा राउत, प्रसिध्द मंच संचालक व गायक मेहश मोटवानी, बच्चाराम बत्रा, जुडियाराम तलडा, बंटी फेरवानी, योगेश केसरवानी, मनोज खत्री आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संत साई ने राजकुमारी झांबानी को उज्वल भविष्य के लिए शुभाशिर्वाद दिया. उनके व्दारा जारी धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की. एड.वासुदेव नवलानी ने राजकुमारी झांबानी वप नगरसेवकों का अभिवादन किया और समाज की कुछ समस्याओं पर विचार रखें. प्रस्तावना में तुलसी सेतिया ने भारतीय सिंधू सभा के बारे में जानकारी दी तथा वृक्षों पर एक कविता प्रस्तुत की. प्रो.केवलरामानी ने शदाणी संत राजाराम साहिब, संत गोविंदराम साहिब व नवम् ज्योत संत साई युधिष्ठरलाल साहिब की सिंध यात्रा व गतिविधियों पर रोशनी डाली. डॉ.रोमा बजाज ने वृक्ष पर कविता प्रस्तुत की और राजकुमारी झांबानी का अभिनंदन किया.
सर्वप्रथम संतों व अतिथियों का स्वागत भारतीय सिंधू सभा के पदिाधकारियों ने किया. पश्चात पंडित दीपक शर्मा ने मधुबन खुशबू देता है… गीत प्रस्तुत किया और आभार माना. प्रश्चात सिंधू नगर मैदान पर वृक्षारोपण किया गया. इस मौेके पर पूज्य शदाणी सेवा मंडल के सर्वश्री तोताराम खत्री, गुरमुखदास तलरेजा, भीष्म केसवानी, योगेश केसवानी, अजीत बत्रा, राजेश साधवानी, विक्की पारवानी, दीपक बजाज, अंशुल कटारिया, संजय कटारिया, पुनीत बत्रा, गौरव मंगलानी, दीपक तेजवानी, कमलेश झांबानी, शंकर झांबानी, आशीष झांबानी, पीयूष झांबानी, शोभा बजाज, सिमरन बजाज, सपना बुधलानी, महम सोजरानी, गायत्री आडवानी, ज्योती नानवानी, रेशमा कपुर, नेहा बजाज, छाया कटारिया, सीमा बजाज, आशा मखवानी, रोशनी झांबानी, कांता सावलानी व पूजा वलेचा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button